महाकाल के किन्नर ने मांगी माफी
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचर
न्यूज बुलेटिन 24x7 लाइव
उज्जैन । पंकज शर्मा
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के दर्शन करने के बात निर्गम गेट पर किन्नर बाबा के भक्तो से नेग लेते है और बदले में दुवाये ओर सिक्के देते है, किसी तरह की कोई जबरदस्ती नही करते है ।बाबा के भक्त अपनी इच्छा से किन्नरों को दान देते है और आशीर्वाद लेते है, कुछ समय पहले मजाक मस्ती के मूड में आकर नाचते गाते किन्नरों दुवारा एक वीडियो बना कर अपनी शोसल मीडिया प्लेट फार्म से वायरल करतिया तथा कुछ एक असमाजिक तत्वों दुवारा इस बात का मुतदा बना कर वीडियो की सीडी बना कर महाकाल पुलिस को दी और दबाव बनवा कर कानूनी कार्यवाही करवाती गई ।
आज महाकाल के किन्नरों ने मीडिया प्रवक्ता के पत्रकरो से चर्चा कर बताया कि नाचना गाना मांगना हमारा कर्म है और समाज मे हम नही नाचेंगे, गायेंगे ओर मांगेंगे तो कौन मागेगा ।हमने कोई अश्लील वीडियो नही बनाई है, हम बस मजाक मस्ती के मूड में थे, अगर हमारे दुवारा किसी भी वियक्ति की भावना को ठेस पहुची तो हमे माफ करे, हम हाथ जोड़ कर समाज से माफी मांगते है ।
गलत असमाजिक तत्वों दुवारा गलत जानकारी देते हुवे, कानूनी कर्यवाही करवा कर हम, हमारी अधिकारी समाज के जो सन्देश दे रहे है वहां सही है या गलत
महाकाल के निर्गम मार्ग पर किन्नर ने हाथ जोड़ कर माफी मांगी है, आगे से कोई ऐसा वीडिया नही बनायेगे, जिस से किसी को कोई परेशानी नही होगी
मीडिया प्रवक्ता टीम से
पंकज शर्मा
पत्रकार