जयपुर । राजस्थान में तेज सर्दी का दौर प्रारंभ हो गया है। पिछले चार से पांच दिन से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगी है। पिछले दो दिन से प्रदेश के तीन शहरों में रात के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। माउंट आबू में चार, फतेहपुर में 2.4 और चूरू में 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसी तरह सीकर और झुंझुनं जिलों रात का तापमान छह डिग्री सेल्सयस से नीचे पहुंच गया है। प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में गुरुवार को सुबह आठ बजे तक कोहरा छाया रहा।जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में तापमान में गिरावट का दौर जारी रह सकता है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और भरतपुर जिलों में सुबह के समय कोहरा नजर आने लगा है। कोहरे के कारण वाहनों की आवाजाही में समस्या होने लगी है। मौसम में ठंडक के कारण जन जीवन प्रभावित होने लगा है। सर्दी के बढ़ते प्रकोप के कारण सीमावर्ती बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर जिलों में रात के तापमान में किसानों को सिंचाई करने में परेशानी होने लगी है।