जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज बुलेटनी 24x7 लाइव

उज्जैन । पंकज शर्मा


ब्रेगिंक न्यूज  ऑफ - किन्नर

 महाकाल निर्गम गेट के बाहर जो किन्नर है वहा कभी समय से मांग कर अपना जीवन यापन कर रहे है ओर किसी से भी जबरन वसूल नही करते सुबह से शाम तक बाबा के भक्तो को दुवाये देते रहते , कभी किसी यात्री से अपशब्द का कोई प्रयोग करते किसी ने नही देखा, जिसने देखा उसने दुवाये देते देखा
नाचना, गाना, मांगना किनर का है और इसी से ही उनका जीवन यापन चलता है, अनादि काल से भगवान राम के समय से ही किनर का मांग कर खाना, नाचना ओर दुवाये देने का प्रमाण अपने साहित्यों पुराणों में प्रमाणिकता के साथ वर्णित है।  कुछ समय पहले विश्व प्रासिद्ध बाबा महाकाल मंदिर के बाहर महाकाल निर्गम गेट पर मांगने वाले किनर ने मजाक मस्ती के मूड से एक वीडियो अपने शोसल मीडिया प्लेट फार्म से वायरल किया, कुछ तथाकथित, फर्जी , असमाजिक लोगों ने इस वीडियो को गलत तरीके से गलत भावना से वसीभूत हो कर इन पर जबरन कानूनी कार्यवाही करवा दी गई  हम आपसे पूछते है कि अगर किनर नही मांगेगा तो कौन मागेगा ?

 कौन नाच गा कर दुवाये देगा, ओर उस वीडियो में ऐसा क्या था जो कानूनी कार्यवाही कर समाज मे सन्देश दिया गया... किस के कहने पर कार्यवाही हुवी...

महाकाल मंदिर में कई विवादित गलत काम होते गए पर बड़े अधिकरियों ने लोकायुक्त की आड़ में उन मामलों को दबा दिया गया, आज जिन पर आरोप लगे है उनको ही वही जिमेदारी दी गई और पावर के साथ, क्या सन्देश जायेगा, आप सर्वे सर्वा हो तो आपको भी जवाब देना होगा और आपके आगाँवो को भी जवाब देना होगा। 

 इनका कहना हमने ऐसी कोई गलत वीडियो नही बनाई ओर उस वीडियो में कोई गलत हरकत नहीं की लेकिन फिर भी उन्होंने प्रशासन प्रशासन से अगर हमसे कोई गलती भी हुई है तो हम उसके लिए माफी मांगते हैं, पर हम भक्तो को दुवाये देते रहेंगे ।
 बाबा के भक्त श्रद्धालु हमको जो दान देते हैं वह खुशी से देते देते हैं उसको हम उसको हम नेग समझकर स्वीकार करते हैं 

हम  किसी से वसूली नहीं करते ओर नही कभी करेगे ।  

साहित्यों ओर पुराणों में उलेख है कि भगवान राम जी के समय का वरदान मिला है कि हम ताली बजा कर नित्य कर करते हैं तो हमें श्रद्धालुओं के द्वारा भेंट दी जाती है और हम उनको आशीर्वाद एवं दुआएं देकर उनके परिवार की सुखमय भविष्य की कामनाएं करते हैं ।

 हमने किसी भी प्रकार की अश्लीलता नहीं की है अगर किसी को ऐसा लगा है तो हम उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं हम भी जानते हैं कि महाकाल बाबा की एक गरिमा है उसके अनुरूप हमें आचरण करना है हमारा ऐसा नहीं है कि हम किसी को ठेस पहुंचाए या गलत व्यवहार करें जो भेंट मिलती है वही महाकाल प्रसाद समझकर हम रख लेते हैं 

मीडिया जगत के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार दुवारा सूचित
 भूपेंद्र छापरवाल

मीडिया प्रवक्ता टीम से
पंकज शर्मा पत्रकार