पूर्वोत्तर और दक्षिणी भारत समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में आसमान साफ रहेगा, यहां बारिश की संभावना कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल-सिक्किम और पूर्वोत्तर में भारी बारिश हो सकती है। 

मौसम बुलेटिन के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों में चार सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है। नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय, चार सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश में और दो से चार सितंबर के बीच असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश की संभावना है।