बारिश के मौसम में रोड ट्रिप के लिए ये जगहें हैं बेस्ट
घूमने का शौक रखने वाले अक्सर वीकेंड या दो दिन की छुट्टी मिलने पर ट्रिप पर जाने की योजना बना लेते हैं। कभी कभी युवा या ऑफिस कलीग बातों बातों में किसी ट्रिप को प्लान करते हैं और अचानक से सफर पर निकल पड़ते हैं। पहले ट्रिप प्लान नहीं की होती है, इसलिए वह बस या कार से ट्रैवल करते हैं। रोड ट्रिप पर जाना रोमांचक होता है और सुविधाजनक भी।
आप रोड ट्रिप पर कहीं भी कभी भी जा सकते हैं। कम दूरी और कम समय के सफर के लिए रोड ट्रिप बेस्ट विकल्प है। लेकिन अगर आप मानसून में रोड ट्रिप पर जा रहे हैं तो थोड़ी सतर्कता बरतनी पड़ती है। बस या कार से बारिश के मौसम में सफर पर जाने के लिए आपको ऐसी जगह का चयन करना चाहिए, जहां का रास्ता सुरक्षित हो और बारिश में सफर करना सुविधाजनक हो।
दिल्ली से अल्मोड़ा
वैसे तो मानसून में पहाड़ी इलाकों पर जाना खतरनाक हो सकता है लेकिन अगर आपको रास्तो की सही जानकारी हो और पहाड़ी क्षेत्र ही घूमने जाने का मन हो तो आप दिल्ली से अल्मोड़ा का सफर कर सकते हैं। दिल्ली से अल्मोड़ा की दूरी 370 किलोमीटर है। मानसून में यहां के रास्ते और हरियाली देखते ही बनती है। दिल्ली से अल्मोड़ा रोड ट्रिप पर आपको रास्ते में भीमताल, लैंसडाउन, कसारदेवी मंदिर आदि घूमने को मिल सकता है।
मुंबई से गोवा
मानसून में लाॅन्ग ड्राइव पर जाना चाहते हैं तो मुंबई से गोवा का सफर कर सकते हैं। मुंबई से गोवा के बीच की दूरी 590 किलोमीटर है। सड़क मार्ग के मुंबई से गोवा के पहुंचने में 10 से 11 घंटे का समय लग सकता है, हालांकि रास्ता स्मूद है। खूबसूरत नजारे और कई सारे फूड प्वाइंट्स से गुजरते हुए बारिश में यहां का सफर सुहाना बन जाएगा।
बेंगलुरु से कुर्ग
बारिश में लाॅन्ग ड्राइव का लुत्फ लेना हो और किसी अच्छी जगह का सफर करना हो तो बेंगलुरू से कूर्ग रोड ट्रिप पर जा सकते हैं। बेंगलुरू से कुर्ग की दूरी लगभग 265 किलोमीटर है। यहां का रास्ता बारिश में सफर के लिए अच्छा और सुविधाजनक होने के साथ ही खूबसूरत नजारों से परिपूर्ण है।
दार्जिलिंग से गंगटोक
मानसून में दार्जिलिंग जाना बेस्ट विकल्प है। दार्जिलिंग और गंगटोक में इस मौसम में घूमने में मजा आ जाएगा। इसलिए बारिश में आप दार्जिलिंग से गंगटोक का रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। दोनों के बीच की दूरी 100 किलोमीटर है। एनएच10 से आप चार घंटे का सफर तय करके आप दार्जिलिंग से गंगटोक की रोड ट्रिप पर जा सकते हैं।
उदयपुर से माउंट आबू
बारिश में सुरक्षित और मजेदार सफर के लिए आप राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर से माउंट आबू की रोड ट्रिप पर जा सकते हैं। उदयपुर झीलों के लिए प्रसिद्ध है। वहीं माउंटआबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है। मानसून में यहां का रास्ता अच्छा होता है। इस रूट पर शानदार सड़कों पर होते हुए आप माउंट आबू पहुंच जाएंगे।