दिल्ली में जोरदार धामाकों के साथ फटे तीन सिलिंडर
दिल्ली के आजाद मार्केट में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की 22 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य के दौरान एक-एक कर तीन सिलिंडर फट गए। धमाके की वजह से आसपास की कुछ दुकानें व गोदामों में भी आग लग गई। मौके पर बचाव कार्य चल ही रहा था कि अचानक वहां तीन इमारतें जमींदोज हो गई। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा जान का नुकसान नहीं हुआ। मलबे और आग की चपेट में आकर कुल पांच लोग जख्मी और झुलस गए। घायलों को बाड़ा हिन्दूराव और एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेन रोड पर लगे बिजली के खंभे से निकली चिंगारी से आग लगी। इसके बाद आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। दुकानों में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद था, इसलिए देखते ही देखते आग फैलती चली गई। करीब चार घंटे बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। बाड़ा हिन्दूराव पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। यहां एक कार चार गोदाम कुछ रिहायशी मकान भी आग की चपेट में आ गए। कार में आग लगने के बाद उसका भी सीएनजी सिलिंडर फट गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। बचाव कार्य के दौरान ही अचानक 391, 392 और 393 नंबर की इमारतें जमींदोज हो गई।