दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन पर 45 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन पर सेवाएं देरी से चल रही हैं। वॉयलेट लाइन पर लाजपत नगर, सरिता विहार और मोहन एस्टेट पर मेट्रो करीब 45 मिनट तक रुकी रही। पीक ऑवर्स में मेट्रो सेवाएं बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग सोशल मीडिया पर डीएमआरसी को टैग करते हुए अपनी परेशानी शेयर भी कर रहे हैं। डीएमआरसी ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, वायलेट लाइन अपडेट, सरिता विहार और मोहन एस्टेट के बीच सेवाओं में देरी। बाकी सभी लाइनों पर सेवा सामान्य चल रही हैं। हालांकि एक यूजर ने पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए बताया कि सेवाएं मोहन एस्टेट से नहीं बल्कि बदरपुर मेट्रो स्टेशन से ही प्रभावित हैं। एक्स पर एक यूजर ने ट्रैक पर रुकी मेट्रो की तस्वीरें शेयर की। उन्होंने डीएमआरसी से सेवाएं बाधित होने की वजह पूछी। यूजर ने कहा, दो स्टेशनों के बीच 45 मिनट से अधिक की देरी सामान्य नहीं है। लोगों को समय पर पहुंचने के लिए नीचे उतरकर कैब बुक करनी पड़ी। एक यूजर ने लिखा, पीक आवर्स के दौरान मेट्रो में देरी आजकल काफी बढ़ गई है।