हरियाणा । कई शहरों में बुधवार दोपहर को एकाएक मौसम बदल गया। आंधी के साथ बारिश होने लगी। कुछ ही मिनटों में ओले भी गिरे। उसके बाद शाम तक तेज हवा चलती रही। आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ टूट, साइन बोर्ड टूटकर गिर गए, कई शेड के छप्पर टूट गए। छत पर रखे पौधों के गमले तक गिर गए। पानीपत शहर में नौ एमएम बारिश दर्ज की गई।बारिश से जगह-जगह पानी भर गया। तेज आंधी के कारण बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई। देर शाम तक भी कई इलाकों में बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। अधिकतम तापमान में चार अंक गिरकर 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ब्लाक स्तर पर मिले आंकड़े के मुताबिक सबसे अधिक बारिश मतलौडा ब्लाक में 13 एमएम दर्ज की गई।