द्वारका में एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन का ट्रायल शुरू
नई दिल्ली | इंडिया इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर द्वारका तक जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। इस दिशा में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से आईआईसीसी तक विस्तारित एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो का ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है। इसके पूरा होने पर मेट्रो सेवा का संचालन आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। डीएमआरसी की तरफ से बताया गया कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के जिस हिस्से पर ट्रायल शुरू किया गया है, वह द्वारका में सेक्टर-21 और सेक्टर-25 को जोड़ता है। वर्तमान में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होते हुए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 को जोड़ते हुए द्वारका सेक्टर-21 तक जाती है। इसकी वर्तमान में कुल लंबाई 22.70 किलोमीटर है। इस लाइन का दो किलोमीटर विस्तार किया जा रहा है, जिसके बाद यह द्वारका सेक्टर 21 से बढ़कर सेक्टर-25 तक पहुंच जाएगी। दो किलोमीटर लंबे इस रूट के खुलने के बाद रूट की लंबाई 24.70 किलोमीटर हो जाएगी। वहीं, एयरपोर्ट और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इंडिया इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर पहुंचने में आसानी होगी।