अमृतकौर अस्पताल हादसे में दो नवजातों की हुई मौत
अजमेर के ब्यावर स्थित राजकीय अमृतकौर हॉस्पिटल की मदर एंड चाइल्ड विंग की नर्सरी में दर्दनाक हादसा हो गया। नर्सरी में वार्मर की हिट बढ़ने से दो नवजात की मौत हो गई। हादसे की वजह तकनीकी फॉल्ट बताई जा रही है।
राजकीय अमृतकौर हॉस्पिटल की नर्सरी के वार्मर में सोमवार रात आठ बजे अचानक हीट बढ़ गई। इससे वार्मर में भर्ती दो नवजात शिशु की हालत बिगड़ गई। सूचना पर पीएमओ डॉ. एसएस चौहान, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीएम बोहरा सहित कई डॉक्टर मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों ने नवजात का इलाज करना शुरू किया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका। दोनों नवजात के शवों को मर्चुरी में रखवाया गया है। वहीं अन्य शिशुओं की हालत ठीक है।घटना की जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी राहुल जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा, सिटी थानाधिकारी संजय शर्मा, सदर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह जोधा सहित सिटी और सदर थाने का पुलिस बल चिकित्सालय परिसर में तैनात है।