गेस सिलेण्डर धमाके के बात जागा उज्जैन जिला प्रशासन
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज़ बुलेटिन 24x7 लाइव
उज्जैन । पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
न्यूज बुलेटिन 24x7 लाइव
अवैध रूप से एलपीजी गैस सिलेण्डरों की रिफिलिंग की सूचना दें...
उज्जैन 20 मई । उज्जैन जिले में अगर कंही अवैध रूप से एलपीजी गैस सिलेण्डरों की रिफिलिंग कीगतिविधियाॅ संचालित हो रही है तो खाद्य विभाग के दूरभाष नंबर 07342510967 जो वाट्सअप नंबर भी है पर शिकायत दर्ज करवा सकते है । साथ ही वाट्सअप पर मैसेज व फोटो/विडियों भेज सकते है। शिकायतकर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जावेगा ।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम एल मारू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 19 मई को कोट मोहल्ला उज्जैन में घनी आबादी के बीच स्थित मकान से अवैध रूप से एलपीजी गैस सिलेण्डरों की रिफिलिंग के दौरान गैस सिलेण्डरो में विस्फोट होने के कारण कई लोग हादसे का शिकार होकर घायल हुए एवं भारी मात्रा में सम्पत्ति का नुकसान हुआ है।
इस तरह की घटनाओं के रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आज प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है ।
मीडिया प्रवक्ता टीम से
पंकज शर्मा पत्रकार
9300886399