जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
 उज्जैन । पंकज शर्मा 

🚔 उज्जैन पुलिस🚔
दिनांक - 25.2.22

🔲 थाना महाकाल पुलिस को मिली सफलता। 

🔲 अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

🔲 01 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती लगभग 25,000 रू का आरोपी से बरामद।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया जा रहा है।इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आकाश भुरिया नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली सुश्री पल्लवी शुक्ला  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम व पुलिस बल द्वारा दिनांक 24/02/22 को सूरजनगर बावड़ी के पास से एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 400 ग्राम किमती 25 हजार रुपये का जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

◾ घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 24/02/22 को थाना महाकाल पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो काले रंग का पिट्ठू बैग में गांजा की पुड़ीया लिये बाउंड्री के पास सुरज नगर उज्जैन में स्थित झाडीयों की आड़ मे बैठकर अवैध रूप से चोरी छिपे गांजे की पुड़िया बै बैचने के लिये बैठा है। 

 

◾ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए गए। सूचना पर विधी अनुसार कार्यवाही की जाकर दबीश देकर गांजा लिये एक आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा की कुल 52 पुड़ीया वजनी कुल 01 किलो 400 ग्राम किमती 25 हजार रुपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुध्द अप. क्र. 117/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया है

◾ आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड
उक्त आरोपी अपराधिक प्रवृति का व्यक्ती होकर उसके विरुध्द पूर्व में थाना महाकाल पर हत्या का प्रयास, मारपीट ,सट्टा, आबकारी अधिनियम जैसी धाराओं में कुल 8 प्रकरण पंजीबध्द  है।

◾ जप्त माल मश्रुका 
अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी एक किलो 400 ग्राम किमती लगभग 25,000 हजार रुपये का आरोपी से जप्त किया गया।

🏆 सराहनीय भूमिका
 निरीक्षक श्री मुनेन्द्र गौतम, उनि भूपेन्द्र चौहान आर. 1593 देवेन्द्र पाण्डे, आर 1223 किशोर, आर 452 विवेक परमार, आर. 87 मयूर सोनी, आर.649 संजय शर्मा, थाना महाकाल पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

 

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता समूह से पत्रकार पंकज शर्मा