उज्जैन : ब्लड शुगर शिविर का परीक्षण
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज बुलेटिन 24x7 लाइव
पंकज शर्मा चीफ इन एडिटर
उज्जैन:- माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान आर.के. वाणी साहब के निर्देशन में आज दिनांक 23.05.2022 को टोरेट फार्मेसी कंपनी के सहयोग से एडीआर सेंटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन में निःशुल्क ब्लड टेस्ट शुगर टेस्ट. एचबीएएलसी, लिपिड प्रोफाईल ब्लड प्रेशर एवं पैरों की जांच (न्यूरोपैथी) इत्यादि ब्लड संबंधी जांच के लिये ब्लड परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें नगर के प्रसिद्ध डॉ. योगेश वेनडाले शुगर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ संबंधित बीमारी की औषधी वितरण एवं पैथोलॉजिकल जांच भी की गई। जिसमें डॉ. योगेश वेनडाले (शुगर विशेषज्ञ) ने शुगर से होने वाली अन्य बीमारियों व उनसे शरीर में होने वाली परेशानियों के बारे में बताया साथ ही लोगों को अपनी दिनचर्या में परिवर्तन कर इस बीमारी को बढ़ने से कैसे कम कर सके इसके बारे में भी बताया। वेनडाले ने जांच उपरांत लोगों की रिपोर्ट को देखकर सलाह तथा निःशुल्क दवाईयां भी दी गई। शिविर आयोजन के लिये प्राधिकरण के सचिव / जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार जैन के द्वारा चिकित्सक डॉ. योगेश वेनडाले (शुगर विशेषज्ञ) व पैरामेडिकल स्टाफ का विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया शिविर आयोजन में विशाल बाबुलकर एमआर टोरेंट एवं उनके सहयोगीगण तथा न्यायालय के कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं पैरालिगल वॉलेटियर्स उपस्थित रहे। शिविर में कुल 80 लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया गया।