विक्रमोत्सव शुभारंभ
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज बुलेटीन 24x7 लाइव
उज्जैन । पंकज शर्मा
विक्रमोत्सव 2079 के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर आयोजित वेदिक मंत्रो की अंत्याक्षरी में घन पाठ के साथ हुवा मंगलाचरण
विगत 17 वर्षो से विक्रमोत्सव के इस दिव्य आयोजन में संस्कृति मंत्रालय भोपाल एवम संस्था अनुष्ठान मण्डपम ज्योतिष अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष भी वैदिक मंत्र अंत्याक्षरी का आयोजन पीपलीनाका रोड स्थित बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किया ग़या
संस्था अध्यक्ष
ज्यो पं चन्दन श्यामनारायण व्यास ने बताया की दी 28/3/22 सोमवार को प्रातः 10 बजे से पिपलीनाका रोड स्थित अति प्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी पर विक्रमोत्स्व के अंतर्गत शुक्ल यजुर्वेद संहिता के मंत्रो पर आधारित मंत्रो की अंत्याक्षरी का दिव्य आयोजन आयोजित किया गया जिसमे शहर के सभी प्रमुख वैदिक विद्यालय के छात्र सह भगिता की सर्व प्रथम बाबा गुमानदेव हनुमानजी महाराज का पूजन कर सभी वेदिक आचार्याओं एवं छात्रों के साथ अतिथियो ने भी बाबा गुमानदेव हनुमान जी का पूजन कर मंत्रांजली अर्पित की पश्चात अतिथि द्वारा वेद का पूजन एवम दीप प्रज्वलन कर एवं ज्यों पं श्यामनारायण जी व्यास के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुवा कार्यक्रम में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें इंदौर से बिशेष रूप से पधारी बाल कलाकार जयत्रा दवे ने नील सरस्वती सत्रोत्र पर मन मोहक कथक प्रस्तुति दीकार्यक्रम में पावन सानिध्य प्राप्त हुवा प्रसिद्ध जीवन प्रबंधन गुरु पं विजय शंकर जी मेहता सहाब का अध्यक्षता महर्षि पाणिनी संस्कृत वेदिक विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो विजय कुमार जी ने की मुख्य अथिति उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव जी रहे सारस्वत अथिति प्रो बाल कृष्ण जी शर्मा पूर्व कुलपति विक्रम विश्व विद्यालय विशिष्ट स्थिति के रूप मे विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्री राम तिवारी जी
एवम कालिदास अकादमी के प्रभारी निदेशक डॉ संतोष पांड्या जी रहे
प्रतियोगिता में विजयता टीम को नगद राशि पुरुस्कार के साथ प्रमाण पत्र भई भेंट किया गया साथ ही सभी प्रमुख वैदिक विद्यालयंके आचार्यों का। भी सम्मान भी किया इसी के साथ ब्रह्मलीन प्रसिद्ध ज्योतिषआचार्य ज्यों पं श्याम नारायण जी व्यास की प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रसिद्ध जीवन प्रबंधन गुरु पं विजय शंकर मेहता जी को तुलसी मानस सम्मान एवम उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव जी को अवंतिका गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया
आयोजक = ज्यो पं चंदन श्यामनारायण व्यास
अध्यक्ष अनुष्ठान मण्डपम ज्योतिष अकादमी
9827076143 , 8120456789