ग्रामीणों ने डेयरी के दूध टैंकर की आवाजाही रोकी
अजमेर । यहां सड़क की मरम्मत नहीं कराए जाने से दौराई के ग्रामीणों ने सरस डेयरी के दूध टैंकर की आवाजाही रोक दी है। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने समझाइश की लेकिन वे नहीं माने। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा और जवाब मांगा। इसके साथ ही ग्रामीणों ने दोराई से दूध के टैंकर नहीं निकलने का अल्टीमेटम भी दिया है।
ग्रामीणों ने अजमेर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि 2020 में अजमेर सरस डेयरी के भारी वाहन निकालने से दौराई गांव के मुख्य सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने से डेयरी क्षतिग्रस्त सड़क और पुलिया की मरम्मत करवाने या क्षतिपूर्ति राशि ग्राम पंचायत में जमा करवाने का भी आश्वासन दिया। सड़क मार्ग की मरम्मत करवाने की बजाय अपने दूध वाहनों का मार्ग बदलकर तालाब के पीछे वाले रास्ते से जाना शुरू कर दिया। तभ भी इस क्षतिग्रस्त मार्ग की कोई सुध नहीं ली गयी। इस दौरान ग्रामीण डेयरी के एमडी से मिलने गए तो उन्होंने उनसे कोई बात तक नहीं की।