जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
उज्जैन  ।  पंकज शर्मा पत्रकार & चीफ इन एडिटर  न्यूज़ बुलेटीन 24x7 लाइव

"महिलाओं एवं बच्चों के प्रति हो रही हिंसा एक निंदनीय कृत्य है"

उज्जैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जन साहस संस्था देवास व बुनियाद संस्था उज्जैन के संयुक्त समन्वय से महिलाओं एवं बच्चों के प्रति हो रही हिंसा तथा बंधुआ मजदूर की रोकथाम हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मध्यस्थता केंद्र जिला न्यायालय परिसर उज्जैन में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये विशेष न्यायाधीश श्री अश्वाक अहमद खान ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों के प्रति हो रही हिंसा एक निंदनीय कृत्य है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में बहुत से कानून महिलओं एवं बच्चों के प्रति हो रही हिंसा को रोकने के लिये बनाये गये है लेकिन उनका व्यापक प्रचार प्रसार ना हो पाने के कारण आम व्यक्तियों को जानकारी ना हो पाने से उसका लाभ जनसामान्य को प्राप्त नहीं हो पाया है इस दिशा में विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जन साहस संस्था देवास व बुनियाद संस्था उज्जैन के द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है।प्राधिकरण के सचिव / जिला न्यायाधीश श्री अरविंद जैन के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित विभिन्न कानून तथा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। बुनियाद संस्था के सचिव श्री रईस खान के द्वारा संस्था द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुये बताया कि महिलाओं एवं बच्चों के प्रति हो रही हिंसा को रोकने का दायित्व समाज के प्रत्येक व्यक्ति का है। इस दिशा में उनकी संस्था हर संभव मदद करने के लिये तत्पर है। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्टेट श्री विनायक गुप्ता के द्वारा पॉक्सो अधिनियम एवं श्रीमती सुरूचि भार्गव पेंशन अधिकारी के द्वारा समाजिक न्याय विभाग आभा शर्मा संचालिका वन स्टाप सेटर के द्वारा महिला बाल विकास की योजनाएं, श्री बीएल राठौर लेबर इंस्पेटर के द्वारा श्रम विभाग से संबंधित योजनाएं प्रोफेसर अजय भदौरिया के द्वारा मानव अधिकार एवं श्री विष्णु जी के द्वारा साइबर काइम विषयों पर जानकारी दी गई। श्री शोएब खान के द्वारा प्रवासी मजदूरो एवं प्रजली अग्रवाल के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य तथा श्री राजेन्द्र अहिरवार के द्वारा बंधुआ मजदूरों के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में पुलिस विभाग, महिला बाल विकास, आदिम जाति कल्याण विभाग, अजाक थाना, श्रम विभाग, चाइल्ड लाईन, सीडब्लूसी, वनस्टॉप सेंटर, सामाजिक न्याय विभाग सहित अन्य विभागों एवं पैरालीगल वालेटियर तथा जन साहस एवं बुनियाद संस्था के प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री रईस खान के द्वारा किया गया।