पटना बिहार में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है। राज्‍य के लोगों को अभी ठंड से मुक्‍त‍ि मिलती दिखाई नहीं दे रही है। राज्‍य में कल से बारिश के आसार हैं। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना सहित राज्‍य के 30 जिलों के लिए बारिश के साथ ही बिजली चमकने और मेघ गर्जन का पूर्वानुमान जारी किया है। चार फरवरी को राज्‍य के चार जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने कटिहार, जमुई, बांका और मुंगेर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राज्‍य के अन्‍य जिलों के लोगों को भी तीन और चार फरवरी के दिन सावधान ही रहना चाहिए।

कोहरे का भी दिखता रहेगा असर

कोहरे का असर भी राज्‍य में दिखता रहेगा। बिहार के ज्‍यादार जिले फिलहाल घने कोहरे की चपेट में रह रहे हैं। न्‍यूनतम और अधिकतम तापमान लगातार काफी कम है। बिहार के ज्‍यादातर शहरों में न्‍यूनतम तापमान नौ डिग्री से कम दर्ज किया गया है। अररिया का न्‍यूनतम तापमान करीब सात डिग्री दर्ज किया गया।