बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट जारी
बिहार के भोजपुर और बक्सर समेत पांच जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं सीमांचल के सभी जिलों में शनिवार और रविवार को भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि इस दौरान लोग अपने घरों में ही रहें।मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार फिलहाल मानसून ट्रफ जैसलमेर, नरनौल, शाहजहांपुर, वाराणसी, गया, दीघा होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है। साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण झारखंड और इसके आसपास इलाकों में बना है। इन सभी मौसमी प्रभाव के कारण प्रदेश के दक्षिणी भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है।शनिवार और रविवार को उत्तर और पूर्वी बिहार में मौसम बदलेगा।