जयपुर । नए पश्चिमी विक्षोभ से पिछले दो दिन से प्रदेश में प्रचंड गर्मी और लू का प्रकोप खत्म हो गया है। दो दिनों से मौसम शुष्क और साफ बना हुआ है। लू नहीं चलने से लोगों को राहत मिली। राजस्थान का मौसम साफ और शुष्क रहेगा। 
मौसम विभाग की ओर से कहीं भी भीषण गर्मी और लू की कोई चेतावनी नहीं दी गई है। कल मंगलवार को सर्वाधिक तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस झुंझुनूं जिले के पिलानी में दर्ज किया गया। प्रदेश के 5 जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है। जबकि 10 जिले ऐसे रहे जिनमें 44 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान रहा। प्रदेश के लोगों के लिए एक राहत की खबर यह है कि अब भीषण गर्मी और लू का प्रकोप खत्म हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी राजस्थान के 3 जिलों से तेज आंधी की शुरुआत हो रही है। आगामी 4 दिनों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी चलेगी। हालांकि मौसम विभाग विभाग ने बारिश होने की सूचना जारी नहीं की है लेकिन मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज बुधवार 5 जून को बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में अंधड़ का दौर शुरू होगा। कल बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ के साथ जैसलमेर, सीकर, चूरू और झुंझुनूं में भी अंधड़ का दौर चलेगा। इसके बाद प्रदेश के अधिकतर जिलों में अंधड़ चलेगा।