हरियाणा | हिसार सर्कल में उपभोक्ताओं को सर्दी के मौसम के अनुसार ही बिजली मिल रही है। सर्दी के मार्च में भी बिजली की सप्लाई सुचारू ढंग से मिलने के बावजूद सर्कल में 71.37 लाख यूनिट खपत थी। अप्रैल माह में बिजली खपत 80 लाख यूनिट है। यह भी बिजली निगम द्वारा बार-बार कट लगाने के बावजूद। अगर सुचारू ढंग से बिजली सप्लाई दी जाएं तो यह खपत 90 लाख तक बढ़ सकती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिजली निगम व सरकार ने इससे पहले पुख्ता प्रबंध नहीं किए। इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।

हमेशा से हर बार गर्मी में बिजली की कमी होती है। ऐसे में बिजली निगम को पहले से पुख्ता इंतजाम करने आवश्यक थे। इसको लेकर सरकार भी गंभीर नजर नहीं आई। अब लोग बिजली कटों से परेशान होकर लोग विरोध करने पर उतर आए है तो बड़े-बड़े दावें किए जा रहे है। ग्रामीण एरिया में सबसे ज्यादा बूरा है। गांव में लोगों को दिन में भी मुश्किल से पांच तो रात में चार से पांच घंटे बिजली मिल रही है।