बैंक लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार
नई दिल्ली । बैंक से सवा करोड़ रुपये लोन दिलाने के नाम पर एक कारोबारी से 4.65 लाख रुपये ठगी करने के मामले में क्राइम ब्रांच आरोपित महिला सोनिया बत्रा उर्फ कालिंदी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। महिला सात साल से फरार चल रही थी। इसके सहयोगी करण चौधरी को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर शिबेश सिंह के मुताबिक सोनिया बत्रा रेगरपुरा, करोल बाग की रहने वाली है। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से दूसरे वर्ष की कॉलेज ड्रॉपआउट है और 10 वर्षों से तलाकशुदा है। वर्तमान में वह राजेंद्र पैलेस में ई-स्टांप विक्रेता के रूप में काम रही थी। उसके कुछ बैंकों और निजी फाइनेंस कंपनियों के साथ अच्छे संबंध है। उनके लिए वह लोन एजेंट के तौर पर काम कर कमीशन प्राप्त करती थी।
2013-2014 में वह पश्चिम विहार में पार्क फाइनेंशियल कैपिटल के निदेशक करण चौधरी से मिली और उसके लिए काम करना शुरू कर दिया था। करण चौधरी के साथ मिलकर प्रेम कुमार से 4.65 लाख रुपये ठगी करने के बाद वह रमेश मार्केट में अपना घर छोड़कर करोलबाग क्षेत्र के रेगरपुरा में रहने लगी थी। उसकी गिरफ्तारी की सूचना पश्चिम विहार थाना पुलिस को दे दी गई है।