दिल्ली में पुरुषों से आगे निकली महिलाएं
नई दिल्ली । चुनाव की घोषणा हो चुकी है। वोटर लिस्ट भी पूरी तरह से तैयार है। अब, अलग-अलग उम्र के हिसाब से वोटरों की कैटिगरी तय की जा रही है। 80 साल या इससे अधिक उम्र के वोटरों की लिस्ट दिल्ली निर्वाचन अधिकारी ऑफिस ने तैयार की है। जिसमें 80 साल इससे अधिक उम्र के कुल वोटरों की संख्या 2,63,771 है। इस कैटिगरी में महिला वोटरों का दबदबा है। महिलाओं की संख्या पुरुष वोटरों की तुलना में करीब 4.37 प्रतिशत ज्यादा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ऑफिस के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में कुल वोटरों की संख्या 1,47,18,119 है, जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 79,86,572 और महिला वोटरों की संख्या 67,30,371 है। कुल महिला और पुरुष वोटरों में भी उम्र के हिसाब से वोटरों की लिस्ट तैयार की जा रही है। जिसमें बुजुर्ग वोटरों की दो कैटिगरी तय की गई है। पहली कैटिगरी में 80 साल या इससे अधिक उम्र और दूसरी कैटिगरी में 100 साल या इससे अधिक उम्र के वोटरों की लिस्ट तैयार की जा रही है। 80 साल या इससे अधिक उम्र के वोटरों की कुल संख्या 2,63,771 है। जिसमें 80 साल वाले पुरुष वोटरों की संख्या 1,29,059 है और महिला वोटरों की संख्या 1,34,705 है। 80 साल कैटिगरी वाले वोटरों में थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 7 है। अधिकारियों के अनुसार वोटर लिस्ट बनाने का काम अभी भी जारी है। जिन विधानसभाओं से वोटर किसी दूसरी विधानसभा में शिफ्ट कर चुके हैं, वह अपना वोटर पहचान पत्र मौजूदा विधानसभा में शिफ्ट करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अलग से एक फॉर्म भरना होगा। जो लोग मौजूदा पते पर नहीं मिल रहे हैं, उनके नाम ही वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। इसी तरह जो लोग किसी दूसरी विधानसभा में शिफ्ट कर चुके हैं और वहां अपना नाम वोटर लिस्ट में ऐड कराना चाहते हैं, तो उनके आवेदन पर नाम वोटर लिस्ट में शामिल भी किया जा रहा है।