नई दिल्ली दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पहले के मुकाबले कम हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 4044 नए केस सामने आए हैं। वहीं इससे दोगुने लोग इस बीमारी से ठीक होकर स्वस्थ हो गए। वहीं राहत की बात यह रही कि मौत की संख्या में भी काफी कमी देखी गई है। शुक्रवार को 25 मरीजों की मौत हो गई है।

87 फीसदी लोगों को लगा दूसरा टीका

वहीं, कोरोना से जान की हानि न हो इसके लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। ऐसे में सभी लोगों के टीकाकरण के लिए नई दिल्ली जिला प्रशासन विशेष पहल कर रहा है। इसमें वीआइपी से लेकर निर्माण कार्यों में जुटे मजदूरों को टीका लगाने का काम चल रहा है। यही वजह है कि 28 दिसंबर को जहां जिले में टीकाकरण के तहत पहली खुराक देने में सौ प्रतिशत का आंकड़ा पूरा कर लिया था, अब तक 87 प्रतिशत दूसरी खुराक का लक्ष्य पा लिया गया है।