झारखण्ड  | कोरोनावायरस की तीसरी लहर में लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं, तो दूसरी ओर ठीक होने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। पिछले 6 दिनों तक जिले में नये संक्रमित मरीजों की संख्या 574 रही। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या इससे काफी ज्यादा रहे। 100 दिनों में कुल 748 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। इस बार के संक्रमण में अस्पताल में मरीज सामान्यतः पांच से छह दिनों में ठीक हो जा रहे हैं। गंभीर बुखार से ग्रसित मरीजों को 10 से 15 दिन लग रहे हैं। ज्यादातर वैसे मरीज है जिन्हें गले में हल्की खरास, कमजोरी, बदन दर्द और मामूली बुखार होते हैं।

है।