चंडीगढ़। अफ्रिका के तनजानिया में बतौर क्रेन ऑपरेटर की नौकरी के लिए विजा लगवाने के नाम पर एक शख्स के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने पंजाब के हाेशियारपुर के गांव बाधिया के रहने वाले भूपिंदर सिंह की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान सेक्टर-47 सी के स्थित यूनिवर्सल ट्रैवल सेंटर के तेजिंदर कुमार और कुलकर्णी के रूप में हुई है।पुलिस को दी शिकायत में भूपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों ने उससे अफ्रिका के तनजानिया का विजा लगवाने और वहां बतौर क्रेन ऑपरेटर की नौकरी लगवाने के नाम पर 90 हजार रुपये लिए थे। बावजूद आरोपितों न तो विजा लगवाया और न ही नौकरी दिलाने का कोई दस्तावेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।