जनादेश की आवाज                                        मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार*                          न्यूज बुलेटिन 24x7 लाइव* 

उज्जेन । पंकज शर्मा

 ब्रेगिंक *न्यूज इन*  महाकाल मंदिर

 

 *चांदी के कटोरे* सिर्फ अपने वालो को दिये जाते है बाकी को नियम कायतो मे उलझा दो, अपना घर घर ओर दूसरे का घर धर्म साला जिला पोटोकाल बना बाबा का डमरू *कभी कहा - कभी कहा* आज इधर कल उधर बस जगह बतल जाती है पर जिला पोटोकाल की भस्मार्ती उन्ही की बनती है जो बड़े रुतवे दार हो या उज्जेन शहर की किसी बड़ी होटल में रुगा हो । *कोई परेशानी नही* आती बाबा महाकाल की भस्मार्ती परमिशन बनकर होटल खुद चली आती है और फास्ट बेरिगेट में आराम से बिठाया जाता है कारण साफ है पैसा पैसा और पैसा बस पैसा* 50000rs हर रोज लेनेवाले एक अधिकारी की साली पोल हम अपने मीडिया प्लेट फार्म से खोलेंगे हमारे पास पुख्ता अबूत है* अब हर एक पोल खोली जायेगी और भात्राचार के आरोपियों को जवाबदेही से मुक्त कराया । सालो हो गये जो जहा है वही बना है जब बड़े अधिकारी भस्टाचार में लिप्त है तो उनको दूसरे जिले में बड़ी जिमेदारी कैसे मिलगई बात उठी है तो दूर तक जा जायेगी जब 1 जनवरी को दर्शन की 100 रुपये वाली टिकिट 1000 में मंदिर समिति के प्रकासक गणेश धाकड़ दुवारा पकड़ी गई तो कोई fir नही हुवी कोई शिकवा शिकायत नही हुवी करण जिला पोटोकाल *उज्जैन कलेक्टर ने* चाज के आदेश दिए पर जवाबदेही तो वही की वही रही, सब को पता था कि इस कोरख धंधे में किन लोगों का हाथ पैर था पर बोस से यारी है जो हमारे लिए अंगत के पैर के समान है कोई हिला नही सगेगा जो जहा है वही है पर आज हम अपने पाठकों को पतायेगे की इस कोरख कांड को उजाकर करवा कर रहेंगे । लोकायुक्त अब काम करेगी और सटीक सन्देश देगी ।

 

मीडिया प्रवक्ता से 

 *पंकज शर्मा पत्रकार*

 

न्यूज़ सोर्स : News builetin