राजस्थान के करौली में हिंसा के बाद कोटा में भी बवाल शुरू हो गया है। यह बवाल हिस्ट्रीशीटर डॉन देवा गुर्जर की हत्या के बाद हो रहा है। मंगलवार को देवा के समर्थकों ने हत्या के विरोध और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बोराबास इलाके और एमबीएस की मॉर्च्युरी के बाहर जमकर हंगामा किया। लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने एक सरकारी बस को भी आग के हवाले कर दिया।  

दरअसल, सोमवार देर शाम रावतभाटा में कोटा बैरियर डैम रोड पर सैलून में बोराबास निवासी देवागुर्जर (40) की बदमाशों ने हत्या कर दी। दो वाहनों से आए 10 से ज्यादा बदमाशों ने सैलून में घुसकर देवा पर गंडासे, धारदार हथियार, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।