जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज बुलेटिन 24x7 लाइव

उज्जैन । पंकज शर्मा 

थाना नागदा की बड़ी कार्यवाही।

हाउसिंग बोर्ड कालोनी नागदा में हुई  48,25,000/ रू. लाख रुपये की लूट का खुलासा।

आरोपियों से कुल 68,25,000/ रू. की सामग्री जप्त।


पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया व नगर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन मे  थाना प्रभारी नागदा श्री श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व मे लगातार चोरी, लूट, डकेती जैसी आपराधिक गतिविधियो पर कार्यवाही की जा रही है, इसी तारतम्य मे 

घटना का संक्षिप्त विवरण – 
फरियादी ने बताया कि वह अपने दो साथीयों के साथ गुजरात की गैस पाईप लाईन डालने की तोलानी कम्पनी मे रेडियोग्राफर का काम करते है, दिनाक 24.2.22 को एक स्कॉर्पियो   गाडी फरियादी के घर के सामने आकर खड़ी हुई जिसमें 06 अज्ञात व्यक्ति निकलकर फरियादी के मकान के अन्दर घुसे, फरियादी व उसके साथियों को जान से मारने की धमकी देकर एक्स-रें फिल्म के 3200 नंग कीमती लगभग 48 लाख व होंडा कंपनी के जनरेटर कीमती लगभग ₹25000 व ₹22000 नगदी लेकर भाग गये फरियादी की रिपार्ट पर से धारा 394,342 भादवि का अपराध पंजीबध किया गया ।

पुलिस की कार्यवाही 
वरिष्ट अधिकारियो द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल निर्देश देकर घटना स्थल के आस पास के cctv फुटेज देखने व आस पास के लोगों से पूछताछ हेतु अलग अलग टीम बनाकर हर संभव प्रयास कर आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए। 

एक टीम तत्काल घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखते दिनांक 06/03/22 को दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों  से प्रथक प्रथक दो स्कॉर्पियो (UP811/BQ/2273 व UP81/BQ/5625) कीमती लगभग ₹20,00,000 व 40 पेटीयाँ जिसमे पाईप जोइन्ट एक्स-रें फिल्म के 3200 नग कीमती 48 लाख, हौंडा कंपनी  के जनरेटर कीमती 25000 रुपये की जब्ती की गई। दोनों आरोपियों से बारीकी से  पुछताछ करने पर अपने अन्य 04 साथियों की संलिप्तता बताई गई, जो कि फरार है,जिनकी तलाश जारी है।

जप्तशुदा सामग्री
घटना में प्रयुक वाहन 
▪️ स्कॉर्पियो UP81 / BOQ/2273 कीमती लगभग 10,00,000/ रुपए
▪️ स्कार्पियो UP81/BR/5625 कीमती लगभग 10,00,000 रुपए
▪️40 पेटीयाँ जिसमे पाईप जोइन्ट एक्स-रें फिल्म के 3200 नंग कीमती 48 लाख।
▪️हौंडा कंपनी  के जनरेटर कीमती 25000 रुपये की जब्ती की गई।

कुल 68 लाख 25 हजार रुपए की सामग्री जप्त की गई।

 सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी नागदा श्यामचन्द्र शर्मा, उनि. राजेश कलमी उनि. प्रशांत गुंजाल उनि प्रतिक यादव (साइबर सैल) प्रआर. सुनील बैस, प्रआर. विनोद माली प्रआर. जीतेन्द्रसिंह आर. सुखदेव आर. यशपाल, आर. चालक जीतेन्द्र राठौर, सैनिक शोभाराम थाना नागदा प्रआर 856 राजपाल सिंह, प्रआर प्रेम सिंह, आर. ईश्वर, आर. मनोहर (साइबर सैल) की भूमिका सराहनीय रही।


मीडिया प्रवक्ता टीम से
पंकज शर्मा पत्रकार