झारखंड | बहुचर्चित झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना शुरू हो गई है। 73वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना को लांच किया। इसके तहत झारखंड के गरीब बाइकधारकों को प्रत्येक महीने 10 लीटर पेट्रोल पर सब्सिडी दी जाएगी। यह सब्सिडी 25 रुपये प्रति लीटर होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में झामुमो सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर 29 जनवरी को पेट्रोल सब्सिडी योजना की घोषणा की थी। इसका शुभारंभ गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री ने दुमका में ध्वजारोहण के बाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर वादा किए थे कि गरीब एवं जरुरतमंद दो-पहिया वाहन धारकों को महंगाई से राहत देने के लिए 26 जनवरी से 25 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल पर अनुदान दिया जाएगा। आज मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आज से पूरे राज्य में सीएम सपोर्ट योजना के माध्यम से प्रत्येक गरीब एवं जरुरतमंद दो-पहिया वाहन मालिकों को प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल के लिए 25 रुपये प्रति लीटर की दर से 250 रुपये की राशि उनके खाते में सीधे भेज दी जाएगी।