नई दिल्ली दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। शनिवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों के लिए राहत लेकर आई। ठिठुरन भरी ठंड से थोड़ी राहत मिली तो सुबह कोहरा भी बेहद हल्के स्तर का रहा, जिससे वाहन चालकों को कोई खास परेशानी नहीं हुई। कम होती ठंड का ही असर है कि अन्य दिनों की तुलना में अधिक संख्या में लोग मार्निंग वाक करते नजर आए। इस बीच  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते अगले महीने 2-4 फरवरी के बीच मौसम में बदलाव आएगा। इससे पहाड़ों पर बर्फबारी होगी, जिसके असर दिल्ली-एनसीआ के साथ-साथ हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है।  मौसम विभाग का यह भी पूर्वानुमान है कि अब आगे भी ठंड से राहत मिलती रहेगी, क्योंंकि बर्फबारी और बारिश से पिछले सप्ताह जैसी ठंड नहीं होगी।

इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को करीब तीन सप्ताह बाद ऐसा हुआ जब दिन भर तेज धूप खिली रही। इस दौरान अधिकतम तापमान भी 19 दिन बाद 20 डिग्री पहुंचा। इससे दिल्ली वासियों को सर्दी से खासी राहत मिली। हालांकि तेज हवा चलने से दिन ढलने के बाद फिर से ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग की मानें तो दो और तीन फरवरी मौसम दोबारा करवट लेगा, बरसात भी होगी।