अजमेर । 10 दिनों से चल रहा गणेश महोत्सव मंगलवार को बप्पा की विदाई के साथ संपन्न हो गया। अनंत चतुर्दशी पर शहर में विसर्जन यात्रा निकाली गई। नगर निगम ने आजाद पार्क में गणपति विसर्जन की व्यवस्था की थी। शहर में हजारों मूर्तियां विसर्जित कीं। ढोल की थाप पर गुलाल उड़ाते हुए पूरे दिन भक्त विसर्जन के लिए पहुंचते रहे। अनेक परिवारों ने मिट्टी के गणेश स्थापित किए थे जिन्हें घर में ही विसर्जित किया। शहर के बाजारों और कॉलोनियों में स्थापित की गई प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए धूमधाम से ले जाया गया। जिला प्रशासन ने आजाद पार्क में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ के जवानों का तैनात किया था।