जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज बुलेटिन 24x7 लाइव

उज्जैन । पंकज शर्मा

ब्रेगिंक न्यूज ऑफ : बाबा का हाथी ओर  भोले भाले बाबा के भक्त , सोई हुवी प्रशासनिक व्यवस्था, बड़े सक्षम अधिकारी संज्ञान ले और जांच करेंगे तो इस पोस्ट में हर एक बातें स्वयं सिद्ध होगी और ठक लुटेरों पर सख्त कानूनी कार्रवाई  कर बाबा के भोले भाले भक्तों को लूटने से बचाया जा सकेगा , सटीक क़ानूनी कार्यवाही की जान चाहिए ।                                                                मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार के खबर माध्यम से वरिष्ठ सक्षम अधिकारी की ओर प्रेषित समाचार

 हम आज अपने पाठ को को को बाबा के हाथी की सत्य घटना से अवगत कराने जा रहे हैं

 प्रशासनिक के बड़े अधिकारियों को संज्ञान में ला रहे हैं कि हरसिद्धि मंदिर पर एक छोटा हाथी प्रतिदिन घुमाया जा रहा है चार से पांच व्यक्ति संत साधु का वेश धारण कर बाबा के भक्तों को गजब का चूना लगाने का गोरखधंधे को अंजाम नित्य प्रतिदिन दे रहे हैं यह छोटा हाथी ₹ 5000 किराए में हाथी मालिक से लिया जाता है और तकरीबन 30 से ₹35000 प्रतिदिन बाबा के भक्तों को लूट कर कमाया जाता है इनके साथ एक ठेलेवाला भी शामिल है 
जो इन से मिला हुआ है और ठेले पर फल सब्जी रखी होती है जैसे कि ऑल कद्दू केले लौकी आदि अनेक प्रकार के फल फ्रूट रखे हुए होते हैं इनका नाम सुनकर आप भी चकित रह जाएंगे केले ₹40 किलो कद्दू ₹ 80 किलो आल रुपये ₹60* किलो और ध्यान दें कि बाहर के बाहरी दर्शनार्थियों को यह साधु संत यह बोलते हैं कि हाथी बाबा की सवारी में चलता है  इसको कुछ खिला दो बड़ा पुण्य लाभ लगेगा बाहरी दर्शन यात्री उनसे मोलभाव करके चार गुनी मॉल पर तकरीबन 5 किलो 10 किलो खाने पीने का सामान खरीद कर हाथी के सामने डाल दिया डाल देते हैं पास खड़ा एक साधु उन खाद्य समान को एक थैली में भरते हैं और हाथी के ऊपर अपने साथी की ओर पहुंचा देते हैं वाह साथी उस शैली को अपने पास सुरक्षित रखता है और यात्री के जाने पर वार थैली अपने साथी के द्वारा पुनः उसी ठेले पर बिक्री करने के लिए रख दी जाती है 

 यह जानकारी आसपास के छोटे-मोटे दुकानदार को ज्ञात है 

नित्य प्रतिदिन यह गोरखधंधा इसी तरह चलाया जाता है बड़े अधिकारी के संज्ञान में लाने पर उचित सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है


 मीडिया प्रवक्ता टीम से
 पंकज शर्मा पत्रकार

न्यूज़ सोर्स : news bulletin