जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार (पंकज शर्मा )

 उज्जैन । कलेक्टर ने दिया मार्गदर्शन : 

दर्शन रूट निर्धारित किया 
लकेगे दिशा निर्देश बेनर
मीडिया रिपोट...
कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्ल ने वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ सभी दर्शनार्थियों के आवागमन की सुविधा व विस्तारीकरण की सीमाओं को देखते हुए दर्शन मार्ग को आज अंतिम रूप दिया...

इसे सलंग्न मानचित्र में प्रदर्शित किया गया है. दर्शन हेतु मुख्य प्रवेश मार्ग चारधाम के सामने से हरसिद्धि मंदिर की ओर जाने वाला प्रमुख चौड़ा मार्ग होगा...
जंहा से श्रद्धालुजन दाहिने बड़े गणेशजी के मंदिर के सामने से होकर शंख द्वार से अंदर प्रवेश करेगें. वंही निर्गम पुरानी धर्मशाला व प्रवचन हाल के पास से पुनः बड़े गणेशजी के मंदिर से होकर सीधे हरसिद्धि मंदिर पंहुचेंगे जंहा से चारधाम अथवा झलारिया मठ दोनों ओर से गंगोत्री गार्डन, गंगा गार्डन पहुंचकर गन्तव्य की ओर रवाना हो सकेंगे. मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को कम पैदल चलना पड़े इस हेतु निःशुल्क e रिक्षा व मैजिक वाहन लगातार उपलब्ध होंगे. पीने के पानी, प्रसाद, शीघ्र दर्शन, जूता स्टैंड आदि सुविधाओं सभी  स्थल पर उपलब्ध रहेगी...

बेर्रीकेडिंग से गमन आगमन सुव्यवस्थित रहेगा...

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता टीम से पंकज शर्मा