जनादेश की आवाज 
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज बुलेटीन 24x7 लाइव

उज्जैन । पंकज शर्मा पत्रकार

हममें ओर मोबाइल हमसे  मिनटों का फासला होता है पर जब भी हम मोबाइल के साथ होते है तो दुनियादारी से बहुत दूर हो जाते है, कोन आता है, कोन जाता है, कोन देख रहा है, किया हो रहा है हमे सिर्फ अपने मोबाइल से मतलब होता है, मोबाइल एक नशा जैसा हो गया है, जो सब कुछ भुला देता है चाहे परिवार हो या हमारे बच्चे ही कियु ना हो।  ऐसा ही आज विश्व प्रासिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दरबार मे हमारी मीडिया प्रवक्ता टीम ने देखा जहा जबलपुर से आये कैलाश वेध अपनी पत्नी संगीत और छोटे से  बालक चिक्कू के साथ बाबा के महाकाल के दर्शन करने ट्रेन से आये ।

साक्षी गोपाल मंदिर के पास , बैठे दोनों पति पत्नी अपने अपने मोबाइल चलाने में इतने व्यस्त थे कि उनका छोटा सा बेबी चीकू परिसर में खेल रहा था , कभी इधर कभी उधर कभी यहा कभी वहां ओर वहा ममी पापा थे कि बस अपना मोबाइल चलाने ने इतने खो गए कि अपने बालक को 15 से 20 मिनिट के लिए भूल गये, कभी समय बात चिक्कू वापस अपने ममी पापा के पास आ गया ।

छोटा सा बालक जो सही से बोल भी नही सकता है वहा कही इधर उधर हो जाता तो क्या होता ?  पर बाबा की कृपा बनी रही घूमते फिरते वहां अपने ममी पापा के पास वापस आ गया और ममी पापा अपना अपना मोबाइल चलते रहे...


मीडिया प्रवक्ता टीम से
पंकज शर्मा
पत्रकार
9522225666