दिल्ली | में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते एक दिन में संक्रमण के दैनिक मामलों में करीब दोगुना बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले एक दिन में 10 हजार से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। साथ ही इस बीच आठ मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा दैनिक संक्रमण दर में करीब दो फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। जैन ने कहा कि दिल्ली में ये कोरोना की पांचवीं लहर है। 

पिछले एक दिन में 89742 सैंपल की जांच हुई थी जिनमें 11.88 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 10665 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि 2239 मरीजों को छुट्टी दी गई। इसी के साथ ही राजधानी में कुल मामले बढ़कर 14,74,366 हुए हैं जिनमें से 14,25,938 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 25121 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 23307 हुई है। वहीं पिछले एक दिन में एक हजार से अधिक इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिए गए। दिल्ली में अभी 3908 इलाके कंटेनमेंट जोन में हैं। 



संक्रमित मरीजों की संख्या अस्पतालों में भी बढ़ी है। अभी 782 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। एक दिन पहले इनकी संख्या 531 थी। 782 में से 69 मरीज संदिग्ध हैं। जबकि 103 मरीज दिल्ली से बाहर राज्यों के निवासी हैं। अभी 551 मरीजों का उपचार कोरोना के सामान्य वार्ड में चल रहा है लेकिन 140 मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी दी जा रही है। वहीं 22 मरीजों की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। एक दिन पहले 14 मरीज वेंटिलेटर पर थे। 

संक्रमण के साथ साथ टीकाकरण भी आगे बढ़ाया जा रहा है। पिछले एक दिन में 1.98 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई है। अब तक राजधानी में 1.13 करोड़ लोग दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुके हैं।