झारखंड के गढ़वा में लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक मुस्लिम युवक ने खुद की पहचान छिपाकर हिंदू युवती से शादी कर ली। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने शादी करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
मेराल थाना के इंस्पेक्टर ए.के. साहू ने बताया कि आफताब अंसारी के खिलाफ उसकी पत्नी ने धार्मिक पहचान छिपाकर शादी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पिछले साल दोनों ने शादी की और उनके एक बेटी भी है। महिला पूजा सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि, उत्तर प्रदेश के चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसके गांव के पास आफताब अंसारी की दवा की दुकान है। शिकायत के मुताबिक, उसने खुद की पहचान पुष्पेंद्र सिंह राजपूत बताई और यूपी के मिर्जापुर का रहने वाला बताया। दोनों के बीच प्यार होने पर शादी करने का फैसला कर लिया और दोनों ने घर से भागकर एक मंदिर में शादी कर ली। दोनों मिर्जापुर में एक किराए का मकान लेकर रहने लगे। शिकायत के मुताबिक, उसके पति की असली पहचान उसकी बहन की मौत के बाद सामने आई जब उसके पैतृक गांव गए। उसका अधार कार्ड मिला तो पता चला कि उसका नाम आफताब अंसारी है। मिर्जापुर लौटने के बाद वह अपनी पत्नी और बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। पूजा सिंह ने शिकायत में आरोप लगाया कि वह आफताब की तलाश में उसके गांव गई। जहां आफताब के परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर में घुसने नहीं दिया। उसने अपने पति और उसके रिश्तेदारों पर पिछले कुछ दिनों से फोन पर धमकी देने का आरोप लगाया है।