नई दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आने के कारण राजधानी दिल्ली में छूट का दायरा बढ़ाने और प्रतिबंधों को हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस बीच उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक अहम बैठक जारी है। डीडीएमए ने दिल्ली में कार्यालयों को 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति दी है। 

बता दें कि डीडीएमए की बैठक में स्कूलों को खोलने, जिम और स्वीमिंग खोलने के साथ नाइट कर्फ्यू भी समाप्त करने समेत कई अन्य प्रतिबंधों को हटाने पर विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि दिल्ली में स्कूलों को खोलने की अनुमति मिल सकती है। इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू हटाने पर भी सहमति बन सकती है। डीडीएम की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल के अलावा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत समेत विशेषज्ञ हिस्सा ले सकते हैं।