नई दिल्ली | जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने अदालत में दायर उस याचिका को वापस ले लिया, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ अवमानना कार्रवाई का अनुरोध किया गया था। जैन ने इस याचिका में ईडी पर अपनी जेल कोठरी के सीसीटीवी फुटेज मीडिया में लीक करने का आरोप लगाया है।जैन के अधिवक्ता ने विशेष न्यायाधीश विकास ढुल से कहा कि इस मामले में राहत पाने के लिए वह उचित मंच पर जाएंगे, इसके बाद अदालत ने उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी। याचिका में आरोप लगाया गया है कि अदालत में शपथ पत्र देने के बावजूद ईडी ने जैन के उस सीसीटीवी फुटेज को लीक किया, जिसमें वह तिहाड़ जेल के अंदर मसाज कराते दिख रहे हैं। जमानत पर सुनवाई के दौरान ईडी ने जैन पर आरोप लगाया कि वह जेल में विशेष सुविधाएं हासिल कर रहे हैं।इसके पहले 17 नवंबर को अदालत ने जैन और दो अन्य लोगों को जमानत देने से इन्कार कर दिया था। जैन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर खुद से जुड़ी चार कंपनियों के जरिये धनशोधन किया। अदालत ने हाल ही में जैन की उस याचिका को भी खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी धार्मिक मान्यताओं के तहत विशेष भोजन उपलब्ध करवाने की मांग की थी।