जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज बुलेटीन 24x7 लाइव

न्यूज इन इंदौर बीयूरो

उल्टे हनुमान मंदिर मे चोरी करने वाला गिरोह सावेर पुलिस कि गिरफ्त मे।

इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु चोरी मे लिप्त आरोपीयो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय ग्रामीण जिला इदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्रामीण इन्दौर श्री चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा दिये गए थे,उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इन्दौर श्री भगवत सिंह विरदे के मार्गदर्शन में एसडीओपी सावेर श्री पंकज दीक्षित के निर्देशन में थाना प्रभारी सावेर मोहन मालवीय  द्वारा टीम गठित कर कार्य मे लगाया था ।
फऱियादी नवीन व्यास पिता महेशकान्त व्यास जाति ब्राम्हण उम्र 35 साल निवासी एलआईजी -2 182 सान्दिपनी नगर आगर रोङ उज्जैन हाल मुकाम – उल्टे हनुमान मन्दिर सांवेर जिला इन्दौर ने दिनांकः- 11.02.2022 को थाने पर उपस्थि होकर बताया कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ तथा उल्टे हनुमान मन्दिर मे पूजारी हुँ ।  दिनांकः- 10.02.2022 को  मै रोज की तरह मन्दिर मे पूजा पाठ करके रात्री करीब 09.30 बजे ताला लगाकर चला गया था ।

आज दिनांक 11.02.2022 को सुबह करीबन  08.30 बजे वापस आकर देखा तो मन्दिर मे लगे चैनल गेट बीच मे से उचका हुआ था फिर मैने अन्दर जाकर देखा तो गर्भगृह का दरवाजा भी खुला हुआ पङा था तथा दान पेटी भी खुली हुयी पङी थी भगवान का श्रृंगार का सामान चाँदी का मुख ,तिलक मूर्ती पर लगा हुआ नही था तथा दान पेटी मे  रखी नगदी भी नही थी कोई अज्ञात बदमाश रात्री करीब  09.30 बजे  से सुबह करीब 08.30 बजे के बीच मन्दिर दरवाजा तोङकर दानपेटी  मे रखे नगदी व चांदी  का श्रृंगार चुरा कर ले गया है । रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे । फरियादी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 80/2022 धारा 457/380 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दिनांकः- 02.05.2022 को मुखबिर से सूचन प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति यादव पेट्रोल पंप पर कुछ खऱीद बैचने की बात कर रहे है दबिश  देते आरोपीगणो को घेराबंदी करते पुछताछ करते सटिक जबाब नही दे पाने पर थाने पर लाकर शक्ति से पूछताछ करते आरोपीगणो द्वारा दिनांकः- 10.02.2022 को उल्टे हनुमान मंदिर पर चोरी करना स्वीकार किया ।

आरोपी अजय पिता प्रीतम  सूर्यबंशी जाति –बुद्धम्हार उम्र – 21 साल निवासी – 80 एन.एक्स अमर पैलेस थाना राजेन्द्र नगर इदौर ( 2) विकास पिता रमेश चाकरे जाति-बलाई उम्र – 21 साल निवासी- 159 एन.एक्स अमर पैलेस रिजनल पार्क के पीछे इदौर ( 3) अमित पिता निलेश कुशवाह जाति काछी उम्र – 19 साल निवासी – 22 महादेव नगर चोईथराम सब्जी मण्डी के पास इदौर का होना बताया गया आरोपीगणो के कब्जे से 1800/- रुपये व एक चाँदी का टीका बजनी 100 ग्राम का जप्त किया गया। 

उक्त कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन मालवीय स.उ.नि गोविंद सिहं गिरवाल, आर.3943 पंकेश सिह राजपूत ,आर. 3962 सुनिल मालवीय आर.3075 ऋषिकांत सैनिक 458 रवि चौहान का सराहनीय योगदान रहा है ।

मीडिया प्रवक्ता टीम से
संजय शर्मा
बियोर चीफ इंदौर, साँवेर