पटना बिहार विधान सभा और विधान परिषद में बजट सत्र के छठे दिन की कार्यवाही सोमवार को होगी। दोनों सदनों में कई महत्‍वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। विधानसभा में वित्‍तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पारित होगा। वहीं अल्‍पसूचित और तारांकित प्रश्‍नों के जवाब सरकार की ओर से दिए जाएंगे। कार्यवाही शुरू होने के पहले ही सदन के बाहर विपक्षी पार्टी के सदस्‍यों ने बिहार में विधि व्‍यवस्‍था, महिला अत्‍याचार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। राजद समेत अन्‍य दलों ने भागलपुर बम ब्‍लास्‍ट मामला भी उठाया है। राजद की महिला विधायक ने महिलाओं के सम्‍मान के मुद्दे पर प्रदर्शन किया।