जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज बुलेटीन 24x7 से लाइव

उज्जैन । पंकज शर्मा पत्रकार

विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के बड़े गणेश और गेट no 5 पर सुबह सुबह इन दिनों मेला सा लगा हुवा है, बाहर से आये हुवे दर्शन यात्रियों का नही उज्जैन शहर के ऑटो ओर e रिक्शा चालकों का...

जब कोई बड़ी घटना दुर्घटना हो जाती है जब पूरी की पूरी शासकीय ओर प्रशासकीय व्यवस्था को 2, 4 दिनों के लिए सख्त की जाएगी और अपने वरिष्ठ अधिकरियों को अवगत करवा कर पूरे के पूरे मामले को दबा दिया जाता है ।

आज हमारी मीडिया प्रवक्ता टीम जब सुबह महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुची तो बहुत सी रोचक जानकारी सामने निकल कर आई । जिनमे अभी आपके सामने ट्रफिक पुलिस की महाकाल वयवस्था के बारे में बताया जा रहा है, बड़े गणेश के पास ओर गेट no 5 पर यात्रियों को उज्जैन दर्शन कराने के लिए खड़े रहते है और हर रोज जाम करवाते है । बहारी दर्शन यात्रिय से बात करने पर महेश परमार, शिवपुरी ने बताया कि महाकाल मंदिर जगह जाता है, पर नियम बनाने वालों ने ही अतिक्रमण कर रखा है, रोड पर जाम तो लगेगा ही, हमारी पर्सनल गाड़ी पार्किंग में खड़ी करवा दी, पैदल चल कर आये है और यहा देखो तो मेला लगा है वाहनों का...

ट्रफिक पुलिस का कोई ध्यान ही नही है आप खुद देखो ये मेला है या नही... आप हमारे नाम मोबाईल no भी लेलो हमने जो अभी देखा वही बोला है...

उज्जैन ट्रफिक पुलिस सिर्फ वाहनों के चालान बना कर अपना टारगेट पूरा कर लेती है इस चालानी कर्यवाही के भी अपने कईं राज है, इस पर आपको किसी ओर दिन अपटेड करवाया जाएगा । पर उज्जैन ट्रफिक महाकाल बिट के अधिकारी सुबह 6 बजे अपनी पोजीसन पर आ जाते है तो महाकाल मंदिर पर वाहनों का मेला कैसे लग जाता है ये फ़ोटु आज सुबह 8:25 मिनिट का है । ये हाल रोज रहते है, इसका प्रमणिता का सबूत महाकाल मंदिर cctv कैमरों से किया जा सकता है ।

उज्जैन ट्रफिक पुलिस के होनहार जवान सिर्फ साइट में बैठ कर वाहनों पर चालानी कर्यवाही कर रहव है ओर इन पर सबूत के साथ कुछ सटीक जानकारी बहुत जल्द जनता सरकार और वरिष्ठ सक्षम अधिकरियों को अवगत कराया जाएगा ।


मीडिया प्रवक्ता टीम से
पंकज शर्मा पत्रकार
9300886399
9522225666