फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप में मेजबान भारत मंगलवार को यहां 2008 की उपविजेता और महिला फुटबाल में नंबर एक अमेरिका के खिलाफ जब अपना अभियान शुरू करेगा तो उसकी कोशिश इस मजबूत टीम को कड़ी टक्कर देने की होगी।भारत ने मेजबान के रूप में 16 टीमों के इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। भारत के अलावा मोरक्को और तंजानिया इस टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली टीमों में हैं। भारतीय टीम ग्रुप ए में है, जहां अमेरिका और मोरक्को के अलावा ब्राजील है।

अस्तम ओरांव की कप्तानी वाली भारतीय टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वे हैं, जिन्होंने अंडर-18 महिला सैफ चैंपियनशिप जीती थी। टूर्नामेंट की श्रेष्ठ स्कोरर रहीं लिंडाकॉम सेरतो पर इस बार भी आक्रमण का दारोमदार रहेगा। विंगर के रूप में अनीता और नीतू लिंडा होंगी। मिडफील्ड में शिल्की देवी पर जिम्मेदारी होगी। अमेरिका की टीम लगातार तीसरी और कुल 5वीं बार हिस्सा ले रही है।