जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह 

पंकज शर्मा

उज्जैन । मंदिर समिति प्रज्वलित करेगी 51000 दीपक |
मंदिर प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न |
 शुभ दीपो से जगमगा येगा महाकाल दरबार |
 महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक  आज अपरान्ह  कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता  में मेला कार्यालय में संपन्न हुई.
अब प्रोटोकाल सुविधा हेतु भस्मारती की तर्ज पर प्रतिदिन दर्शन हेतु प्रोटोकाल मे निश्चित श्रद्धालु निःशुल्क दर्शन करेंगे. 
पुजारी, पुरोहित की 1500 की जलाभिषेक रसीद से दिन में 03 बार अर्थात  प्रातः, दोपहर व शाम के निर्धारित समय मे गर्भगृह में प्रवेश हो सकेगा. सप्ताह में चार दिन अर्थात 
मंगलवार, बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को दोपहर 01 से 04 के दौरान आमजन गर्भगृह में निःशुल्क दर्शन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे. शेष समय भीड़ कम होने पर भी गर्भगृह में प्रवेश दिया जावेगा. सुरक्षा को प्राथमिकता देकर व्यवस्थाएं की जाएँगी.
कर्मचारी गण की मंहगाई संबंधी मांग पर सहमति बनी जिसमे प्रत्यक्ष वृद्धि न होकर मंहगाई (WPI) इंडेक्स अनुसार वृद्धि की जावेगी.

 कलेक्टर आशीष सिंह ने आम श्रद्धालुओं के लिए भी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गर्भग्रह से दर्शन हेतु निर्देश दिए.
 मंदिर प्रशासक श्री गणेश धाकड़ ने बताया कि-

 दीपोत्सव में मंदिर समिति द्वारा  विभिन्न तय स्थानों पर 51000 दीपक प्रजलवीत  करने का निर्णय लिया गया. मंदिर में शयन आरती भक्त मण्डल के सहयोग से दीप प्रज्वलित किये जावेगे.
 बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह, एसडीएम श्री संतोष टैगोर, एसपी श्री सत्येंद्र शुक्ला, निगमायुक्त श्री अंशुल गुप्ता. यू डी ए सी ई ओ  श्री सोजान सिंह रावत , महंत विनीत गिरी जी समिति सदस्य विजय शंकर जी पुजारी, श्री दीपक मित्तल विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में पुजारी प्रदीप गुरु पुजारी ,महेश गुरु पुरोहित पंडित राधेश्याम शास्त्री ,पंडित अशोक शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।